वंदे भारत मिशन के तहत, 10 लाख से अधिक भारतीय विदेश से लौटे
Over 10 Lacs Indian returned from abroad under Vande Bharat Mission
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर सात मई को शुरू किये गये वंदे भारत मिशन के बाद 10 लाख से अधिक भारतीय विदेश से लौटे हैं। विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को यह जानकारी दी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने ट्वीट किया, 'वंदे भारत मिशन ने 10 लाख का आंकड़ा पार कर लिया!'
Tweet कर दी जानकारी (Information given through Tweet)
उन्होंने ट्वीट कर के जानकारी दी हे, 'हम अपने नागरिकों को घर लाने के लिये नागर विमानन मंत्रालय, केंद्रीय गृह मंत्रालय और स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के साथ कोशिशें जारी रखेंगे।'
उन्होंने नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के सोमवार के उस ट्वीट को भी टैग किया।
मिशन का पांचवां चरण (Fifth step of Mission)
उन्होंने यह भी कहा था कि करीब 10 lacs फंसे हुए भारतीय Vande Bharat Mission के तहत विभिन्न साधनों से लौटे हैं तथा 1,30,000 लोग विभिन्न देशों के लिये गये हैं। फिलहाल, mission का पांचवां चरण जारी है। विदेशों में फंसे 1,30,000 से अधिक Indians को इस चरण में वापस लाने की उम्मीद है।
देशभर में नहीं थम रहा है कोरोना का कहर (Still wave of Corona in India)
देशभर में अभी भी Corona virus का कहर जारी है। भारत में corona से 23,29,639 लोग अभी तक संक्रमित हो चुके हैं। वहीं इस virus की चपेट में आने से अब तक 46091लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि राहत की बात ये है कि 16,39,600 इस virus को मात देकर ठीक हो चुके हैं। देश में corona को मात देकर ठीक होने वालों की संख्या active मामलों की संख्या से अधिक है। Active मामलों की कुल संख्या 6,43,948 है।